Tuesday, February 8, 2011

भाई,भाई में मन मुटाव हुआ,खून अब पानी हुआ

216--02-11



भाई,भाई में
मन मुटाव हुआ
खून अब पानी हुआ
एक कोख से जन्मे थे
माँ के दिल के टुकड़े थे
भाई,भाई में
मन मुटाव हुआ
खून अब पानी हुआ
एक कोख से जन्मे थे
एक माँ के दिल के
टुकड़े थे
अब दुश्मन हो गए
अपने ही खून के
प्यासे हो गए
शर्मसार रिश्ते हुए
बदनाम दुनिया में हुए
अपने पराये हुए
दिल, जिगर अलग हुए
विधि की विडंबना देखो
निरंतर जान बचाने वाले
आज कातिल हो गए
06-02-2011

No comments: