Saturday, February 25, 2012

खुशी का लम्हा लम्हा वक़्त के समंदर में डूब गया

खुशी का लम्हा लम्हा
वक़्त के समंदर में
डूब गया
यादों का रेगिस्तान
बाकी रह गया
हर अपना वादे से
मुकर गया
मुझे अकेला छोड़ गया
ज़िन्दगी में सब कुछ
ठहर गया 
उम्मीद का चाँद भी
ग़मों के बादलों खो गया
फलक पर कोई तारा भी
टिमटिमाता नहीं
दिखता
जो एक कतरा भी
उम्मीद का बंधाये मुझे
रह गया अब आसरा
सिर्फ खुदा का
पहले भी कई बार
उसने ही निकाली
किश्ती तूफान से 
इस बार भी वो ही
निकालेगा
खुशी के कुछ पल तो
लौटाएगा
सुकून का अहसास तो
कराएगा
25-02-2012
248-159-02-12

No comments: