Thursday, September 1, 2011

अतीत का दस्तावेज

कोने में पडा
वक़्त की मार से
पीला पड़ गया ख़त
रद्दी का टुकडा नहीं 
अतीत का दस्तावेज है 
मेरे दोस्त की
दोस्ती का सबूत है 
उसकी भावनाओं का
प्रतीक है 
मेरे लिए खुशनुमा
माहौल में
लौटने का रास्ता है
उस ख़त को पढ़ना
जाने वाले को
श्रदांजली देने का
खूबसूरत ढंग  है
निरंतर
मन मष्तिष्क में
मंद पड़ गए
संबंधों की गर्माहट
महसूस करने की
अद्भुत विधि  है
अतीत को वर्तमान में
देखने का सुन्दर
तरीका है
01-09-2011
1426-01-09-11

No comments: