Sunday, July 31, 2011

ना रोता हूँ, ना तड़पता हूँ

ना रोता हूँ

ना तड़पता हूँ

खामोश रहता हूँ

खुशी से सहता हूँ

खुदा से दुआ करता हूँ

उन्हें उनकी

इंसानियत लौटा दे

निरंतर सुकून से रहना

सिखा दे

नफरत से निजात

दिला दे

खुद खुशी से जिएँ

औरों को भी जीने दें

31-07-2011

1278-162-07-11

वो रुस्वां क्या हुयी, हर शख्श को खबर हो गयी

वो रुस्वां क्या हुयी

हर शख्श को खबर

हो गयी

शहर में चर्चा-ऐ-आम

हो गयी

कई आँखों की चमक

बढ़ गयी

मनचलों की हसरतें

जाग गयी

हर नज़र खामोशी से

वजह पूछ रही थी

कैसे बताता वो हमें

चाहती ही नहीं थी

वो तो सिर्फ

वक़्त गुजार रही थी

शौक -ऐ-मोहब्बत पूरा

कर रही थी

31-07-2011

1277-161-07-11

यादों की खुमारी

सबा कानों को लगती

उसकी आवाज़ कहीं दूर से

आती महसूस होती

आसमान से रहम की

बरसात होती

मेरी आहें बूँदें बन

रिमझिम बरसती

यादों की खुमारी बढ़ती

सुर्ख तेज़ धूप

ख़्वाबों की लड़ी तोडती

आँख खुलती

हकीकत निरंतर लौट

कर आती

ख्यालों पर बर्फ पड़ती

सांसें ठंडी होती

वो आसमान से देखती

रहती

ग़मों की ठंडक दूर

नहीं होती

ज़िन्दगी उम्मीद में

गुजरती रहती

(सबा =प्रात:काल की हवा)

31-07-2011

1276-160-07-11

जब याद करूँ हिचकी ले लिया करो

मुझे मेरे हाल पर

छोड़ दो

बस खतों का जवाब

दे दिया करो

ज़ख्मों पर मरहम

ना लगाओ

देख कर मुस्करा

दिया करो

रिश्ता चाहे ना रखो

मेरे नाम पर आहें

भर लिया करो

मुलाक़ात चाहे ना करो

बस ख़्वाबों में दिख

जाया करो

नज्मों में ज़िक्र चाहे

ना करो

मेरी नज्में निरंतर

पढ़ लिया करो

चाहो याद ना करो

जब याद करूँ

हिचकी ले लिया करो

31-07-2011

1275-159-07-11