थका मांदा बीमार
वृद्ध मजदूर
पेड़ के नीचे बैठा
चिंता में डूबा था
उसके बाद परिवार का
क्या होगा ?
अपाहिज बेटी,
अंधी पत्नी का
जीवन कैसे कटेगा ?
चेहरा चिंता को
स्पष्ट बयान कर रहा था
ज़िन्दगी की धूप में बहुत
झुलसा
थोड़ा और झुलसना
चाहता
अब शाम के धुंधलके में
काली रात का डर
लग रहा
दिल में जीने की हसरत
अभी बाकी थी
यादों के झरोके से
थोड़ी सी धूप चुरा ले
फिर से जवान हो जाए
रात का फासला
थोड़ा सा और बढ़ जाए
किसी तरह परमात्मा
जीवन के
कुछ साल और बढ़ा दे
1272-156-07-11
No comments:
Post a Comment