वो फटे पुराने कपडे
पहने
चौराहे पर खडा था
उसने मुझे रोका
दो दिन से
भूखा प्यासा है
भूखा प्यासा है
भावपूर्ण तरीके से
मुझे बताया
मैं उसकी बातों में
आया
आया
उसे घर लाया,खाना
खिलाया
रहने को कमरा
करने को काम दिया
करने को काम दिया
एक दिन चोरी कर
चम्पत हुआ
मैं माथा पीटता रहा
फिर एक दिन
कुत्ते के पिल्ले को
सड़क पर
सड़क पर
लावारिस देखा
मुझे देखते ही उसने
पूंछ हिलायी
उसे भी घर लाया ,
पाल लिया
परिवार का हिस्सा
बनाया
रात भर चौकीदारी
करता
घर वाले को काटता
नहीं
बाहर वाले को छोड़ता
नहीं
मुझे देखते ही निरंतर
दुम हिलाता
प्यार से उसकी पीठ
सहलाता
पास से जाना नहीं
चाहता
कहना भी पूरा मानता
कुत्ते और आदमी में
फर्क बताता
फर्क बताता
14-07-2011
1183-66-07-11
No comments:
Post a Comment