सुबह का सूरज
सब को भाता
ताज़ा धूप सब को
सुहाती
चंचल बचपन सी
लगती
चंचल बचपन सी
लगती
दोपहर का सूरज
आग उगलता
देखना संभव ना होता
धूप की गर्मी बेहाल
करती
शाम का सूरज
थका मांदा
असहाय दिखता
नम्र धूप चुपचाप
रहती
सूरज की जीवन
सुबह प्रारम्भ होता
शाम ढले समाप्त होता
इंसान को निरंतर
जीवन का मर्म
समझाता
14-07-2011
1179-62-07-11
No comments:
Post a Comment