शैशव का प्रभात
सुन्दर था
मन निश्छल,निश्चिंत
दिल कांच सा स्वच्छ
चंचलता से भरा
नटखट
नटखट
यौवन काल
मादकता का रूप
आँखों को
आराम ना था
आराम ना था
तन,मन में
हिम्मत और जोश
आशा और प्रकाश से
भरा था
अब जीवन का
संध्या काल है
संध्या काल है
चेहरे की
लालिमा कम
हो गयी
हो गयी
आशाएँ और
आकांषाएँ
आकांषाएँ
घट गयी
व्यवहार में नरमी
आ गयी
आ गयी
दिन शांती से
कट जाए
कट जाए
निरंतर
सब से निभ जाए
ना कोई दुर्भावना
जीवन-सूर्य
बिना बताए
चुपके से अस्त
हो जाए
हो जाए
18-07-2011
1201-81-07-11
No comments:
Post a Comment