मैं कठपुतली नहीं हूँ
जैसे चाहो नचा लो मुझ को
मैं मदारी भी नहीं हूँ
जैसे चाहूँ नचा लूं किसी को
मैं एक साधारण इंसान हूँ
नचाना चाहो तो प्यार से
नचा लो मुझ को
गले मिल कर अपना
बना लो मुझ को
मैं फिर भी किसी को
नचाना नहीं चाहूंगा
केवल अपना बना कर
रखना चाहूंगा
खुशी में साथ हंस लूंगा
दुःख में साथ रो लूंगा
सच्चे दोस्त की तरह
हर समय साथ निभाऊंगा
जैसे चाहो नचा लो मुझ को
मैं मदारी भी नहीं हूँ
जैसे चाहूँ नचा लूं किसी को
मैं एक साधारण इंसान हूँ
नचाना चाहो तो प्यार से
नचा लो मुझ को
गले मिल कर अपना
बना लो मुझ को
मैं फिर भी किसी को
नचाना नहीं चाहूंगा
केवल अपना बना कर
रखना चाहूंगा
खुशी में साथ हंस लूंगा
दुःख में साथ रो लूंगा
सच्चे दोस्त की तरह
हर समय साथ निभाऊंगा
02-02-01-01-2013
प्यार .मोहब्बत ,कठपुतली
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment