सोच रहा हूँ
आज कुछ लिखूं
या ना लिखूं
कागज़ को रीता छोड़ दूं
कलम को विश्राम दे दूं
मन में प्रश्न कोंधने लगता है
क्या कागज़ को मेरा
व्यवहार अच्छा लगेगा
कलम को भाएगा
उन्हें तो मेरे मन से निकले
शब्दों को अँधेरे से निकाल कर
उजाला दिखाने की आदत
पड़ चुकी है
आज कुछ नहीं लिखूंगा तो
कागज़ कलम का मन
कैसे लगेगा
इतना स्वार्थी नहीं हूँ
जिन्होंने सदा साथ निभाया
उनकी भावनाओं का
ध्यान ही नहीं रखूँ
यही सोच कर आज फिर
लिखने बैठ गया हूँ
01-03-01-01-2013
भावनाएं ,स्वार्थी,स्वार्थ,
No comments:
Post a Comment