बड़े चाव से
धरती में बीज लगाया
मन में
सुन्दर सपना संजोया
बीज एक दिन सुन्दर
वृक्ष का रूप लेगा
सुगन्धित फूलों से लदेगा
मीठे फलों से सजेगा
ह्रदय में आशाओं का
संसार बसाया
अति उत्साह में बार बार
पानी पिलाता रहा
आतुरता से निहारता रहा
पूरा हो सपना सुहाना
इश्वर से प्रार्थना करता रहा
बीज पल्लवित नहीं हुआ
सपना अधूरा रहा
अधिक पानी ने बीज ही
गला दिया
14-14-07-01-2013
अति ,उत्साह,सपना,प्रेरक ,प्रेरणास्पद
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment