ना ऊपर से नर्म
अन्दर से सख्त हूँ
ना ऊपर से सख्त
अन्दर से नर्म हूँ
ना भ्रम में रखता हूँ
ना भ्रम देता हूँ
ना चेहरे पर चेहरा
चढ़ाता हूँ
मैं जैसा बाहर से
दिखता हूँ
वैसा ही भीतर से भी हूँ
इसलिए
दोस्तों में मुंहफट
कहलाता हूँ
आज के ज़माने में
मिसफिट हूँ
16-16-07-01-2013
चेहरे पर चेहरा चढ़ाना ,मुंहफट, भ्रम,
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment