Tuesday, March 19, 2013

हार कर भी जीत जाऊंगा



मैं इतना बलशाली नहीं
तुमसे लोहा ले सकूँ
पर इतना निर्बल भी नहीं
तुम्हारे
निरंकुश दुर्व्यवहार का
प्रतिरोध ना कर सकूँ
मैं हार भले ही जाऊं
पर हार मानूंगा नहीं
सिद्ध कर दूंगा
बलवान से निर्बल भी
लड़ सकता है
दुर्व्यवहार का प्रतिरोध
कर सकता है
मैं हार कर भी जीत
जाऊंगा
हर निर्बल को
हिम्मत से भर दूंगा
उसके मन से
बल के आगे झुकने का
भय हटा दूंगा
उसे आत्मविश्वास का
मन्त्र दे पाऊंगा
36-36-18-01-2013
बलवान,निर्बल,हिम्मत,दुर्व्यवहार,आत्मविश्वास, ,हार,जीत
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

No comments: