मैं इतना बलशाली नहीं
तुमसे लोहा ले सकूँ
पर इतना निर्बल भी नहीं
तुम्हारे
निरंकुश दुर्व्यवहार का
प्रतिरोध ना कर सकूँ
मैं हार भले ही जाऊं
पर हार मानूंगा नहीं
सिद्ध कर दूंगा
बलवान से निर्बल भी
लड़ सकता है
दुर्व्यवहार का प्रतिरोध
कर सकता है
मैं हार कर भी जीत
जाऊंगा
हर निर्बल को
हिम्मत से भर दूंगा
उसके मन से
बल के आगे झुकने का
भय हटा दूंगा
उसे आत्मविश्वास का
मन्त्र दे पाऊंगा
36-36-18-01-2013
बलवान,निर्बल,हिम्मत,दुर्व्यवहार,आत्मविश्वास,
,हार,जीत
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment