Tuesday, March 5, 2013

फूलों से ही सीख लो


थोड़ी सी
सफलता मिल गयी
तुम बेकाबू हो गए
ढोल नगाड़े बजाने लगे
खुशी में नाचने लगे
सारी दुनिया को
बढ़ा चढ़ा कर बताने लगे
अपने को सबसे
बेहतर समझने लगे
कभी फूल को
खिलते समय शोर
मचाते देखा
महक फैलाते हुए
नाचते गाते देखा
कुछ तो फूलों से ही
सीख लो
सफलता को
घमंड की सीमा तक
ना जताओ
आगे बढ़ने के रास्ते
बंद मत करो
09-09-03-01-2013
सफलता,अहम्,घमंड,अहंकार
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

No comments: