चाहो तो
ह्रदय से पूछ लो
चाहो तो मन से पूछ लो
कौन सुहाता
कौन नहीं सुहाता
कोई सुहाए ना सुहाए
चाहे मजबूरी कह दो
चाहे लाज शर्म से कह दो
रिश्ता तो फिर भी
निभाना पड़ता
जब निभाना ही है
क्यों ना हँस कर निभाओ
तनाव मुक्त रहो
स्वयं भी खुश रहो
दूसरों को भी खुश रखो
37-37-18-01-2013
रिश्ते,सम्बन्ध ,तनाव,जीवन
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment