Tuesday, March 12, 2013

मेरी बात मान लो यारों



कोई मोहब्बत के रोने
रो रहा है
गम में आसूं बहा रहा है
कोई यादों में खोया हुआ है
भावनाओं के आगे भी
ज़िन्दगी बहुत है यारों
कभी कभी थोड़ा सा
हँस भी लिया करो यारों
नहीं तो समय से पहले
दुनिया से चले जाओगे
इसको भी जान लो यारों
सोचने समझने में
समय व्यर्थ मत करो
मेरी बात मान लो यारों
अभी से ही खुल कर हँसना
प्रारम्भ कर दो यारों
22-22-12-01-2013  
मोहब्बत,गम,हँसी,हँसना,ज़िन्दगी
डॉ.राजेंद्र तेला,निरंतर   

No comments: