ह्रदय के दुःख
मंदिर के घंटों जैसे
पल पल मन में
गूंजते रहते हैं
इश्वर को याद करते हैं
पर ना कभी मंदिर में
इश्वर को घंटों की
आवाज़ पर आते देखा
ना ही दुखो को जाते देखा
पर उपरवाले पर
मेरी आस्था ने
मुझे टूटने नहीं दिया
23-23-12-01-2013
आस्था,विश्वास,इश्वर,दुःख,जीवन
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment