Wednesday, March 27, 2013

हम भूल गए


हम भूल गए होली पर

गली मोहल्ले नाचना गाना
,
चंग बजाना  हँसना हँसाना

प्रेम भाईचारे से मिलना जुलना
,
रंग गुलाल से होली खेलना

गिले शिकवे दूर करना

याद रह गया केवल ई मेल.

एस एम एस भेजना
51-51-27-01-2013
होली ,ई मेल, एस एम एस,
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

No comments: