हाथों की
लकीरों को देखता हूँ
सोचने लगता हूँ
भाग्य की प्रतीक्षा करूँ
या कर्म से भाग्य बनाऊँ
लकीरों को देखता हूँ
सोचने लगता हूँ
भाग्य की प्रतीक्षा करूँ
या कर्म से भाग्य बनाऊँ
हाथों की ताकत
को
काम में लूं
पर जानता हूँ
बिना कर्म भाग्य भी
साथ नहीं देता
हिम्मत और विवेक हो तो
भाग्य स्वयं बन जाता
सफलता को
कदम चूमने के लिए
बाध्य कर देता
भाग्य पर अत्यधिक
विश्वास रखने के लिए
स्वयं से क्षमा माँगता हूँ
कर्म में जुट जाता हूँ
काम में लूं
पर जानता हूँ
बिना कर्म भाग्य भी
साथ नहीं देता
हिम्मत और विवेक हो तो
भाग्य स्वयं बन जाता
सफलता को
कदम चूमने के लिए
बाध्य कर देता
भाग्य पर अत्यधिक
विश्वास रखने के लिए
स्वयं से क्षमा माँगता हूँ
कर्म में जुट जाता हूँ
30-30-15-01-2013
भाग्य,किस्मत,कर्म,विवेक
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment