अब कोई
राम कृष्ण अर्जुन
पैदा क्यों
नहीं होता
क्यों कंस रावण,दुशासन
ही पैदा होते
हैं
क्या समय इतना
बदल गया है
या इश्वर इतना
उलझ गया है
पहचान ही नहीं
पाता
किस को धरती
पर
भेज रहा है
क्या नीचे आने
वाले भी
चेहरे पर चेहरा
चढ़ा कर रहते
हैं
इश्वर को
राम कृष्ण दिखते
हैं
नीचे आते हैं
तो
रावण,कंस निकलते
हैं
27-27-14-01-2013
कृष्ण,राम,
इश्वर, अर्जुन
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment