Tuesday, March 26, 2013

अब समझ भी लेंगे तो क्या फर्क पडेगा



जब ज़िन्दगी भर
नहीं समझ सके मुझ को
अब समझ भी लेंगे
तो क्या फर्क पडेगा
ज़िन्दगी भर
रोने सहने के बाद
ना मन खुश होगा
ना चेहरे पर हँसी आयेगी
उनकी नाराजगी का डर
इस हद तक बैठ चुका है
मन में
मुझे खुश देख कर
कहीं नाराजगी नहीं
बढ़ जाए उनकी
48-48-26-01-2013
ज़िन्दगी,नाराजगी,समझ ,ना समझ,खुशी
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

No comments: