बार बार समझाता हूँ
बार बार पूछता हूँ
क्यों क्रोध करते हो
बात बात में चिढते हो
क्या धैर्य धीरज भूल गए
सहनशीलता से भी
रुष्ट हो गए
जब पहले कभी
क्रोध से समस्याओं का
समाधान नहीं हुआ
अब कैसे हो जाएगा
तुम्हारा खून अवश्य जलेगा
रिश्तों में खटास
मन में तनाव भी बढेगा
तुम कहोगे
बार बार एक ही बात
क्यों दोहराता हूँ
मैं भी जानता हूँ
क्रोध घातक होता है
पर क्या करूँ
आदत से मजबूर हूँ
मैं भी कह देता हूँ
अग्रज होने के कारण
तुम्हें समझाना
मेरा कर्तव्य है
जब तक कर्तव्य अधूरा है
हिम्मत नहीं हारना
मेरी आदत है
मैं भी आदत से मजबूर हूँ
बार बार पूछता हूँ
क्यों क्रोध करते हो
बात बात में चिढते हो
क्या धैर्य धीरज भूल गए
सहनशीलता से भी
रुष्ट हो गए
जब पहले कभी
क्रोध से समस्याओं का
समाधान नहीं हुआ
अब कैसे हो जाएगा
तुम्हारा खून अवश्य जलेगा
रिश्तों में खटास
मन में तनाव भी बढेगा
तुम कहोगे
बार बार एक ही बात
क्यों दोहराता हूँ
मैं भी जानता हूँ
क्रोध घातक होता है
पर क्या करूँ
आदत से मजबूर हूँ
मैं भी कह देता हूँ
अग्रज होने के कारण
तुम्हें समझाना
मेरा कर्तव्य है
जब तक कर्तव्य अधूरा है
हिम्मत नहीं हारना
मेरी आदत है
मैं भी आदत से मजबूर हूँ
26-26-14-01-2013
क्रोध, कर्तव्य, आदत
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment