Tuesday, March 5, 2013

ज़िन्दगी का लुत्फ़ उठाना हो


ज़िन्दगी का
लुत्फ़ उठाना हो
मस्ती में जीना हो
तो रोना छोड़ना होगा
निरंतर हँसना होगा
छोटी छोटी बातों को
भूलना होगा
रिश्तों को निभाना होगा
ग़मों को सहना होगा
मोहब्बत को जीने का
मकसद बनाना होगा
जीओ और जीने दो का
नारा लगाना होगा
11-11-05-01-2013
ज़िन्दगी
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

No comments: