336—1-03-11
रात जब
उनका ख्याल आया
चाँद भी कुछ मंद नज़र
आया
सितारों का झिलमिलाना
कम हुआ
उनकी याद से उजाला
बढ़ गया
मौसम भी खुशगवार
हुआ
उनके इंतज़ार में
हवा थम गयी
माहौल में खामोशी बढ़
गयी
जहन की परेशानी कम
हुयी
उनके नाम से ही दुनिया
बदल गयी
निरंतर दीवानगी काम
आ गयी
01-03-2011
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर",अजमेर
No comments:
Post a Comment