कौन सदा हुआ किसी का
किसने सदा साथ निभाया
किसी का
दो जिस्म एक जान भी
बिछड़े इक दिन
इक रह गया इक चला गया
क्यों उम्मीद करते हो फिर तुम
बिछड़ेंगे नहीं कभी हम तुम
बांधते हो झूठी आशाएं मन में
सच से दूर
रहते हो तुम
मन को कठोर कर लो
सच को स्वीकार लो तुम
हमें भी इक दिन अलग होना है
किसी को पहले किसी को
बाद में जाना है
छोड़ दो मोह
जी लो खुशी से
जब तक जीना है
बस सुख दुःख में
साथ निभा लो तुम
22-78-15-02-2013
जीवन,साथ ,साथी
डा.राजेंद्र
तेला,निरंतर
No comments:
Post a Comment