Sunday, April 7, 2013

उसकी बेवफाई का जवाब कैसे देता


उसकी बेवफाई का
जवाब कैसे देता
उसको चाहा है दिल से
पलट के वार कैसे करता
वो ज़ुल्म कितने भी ढाए
हँसके सहने के सिवाय
और क्या करता
तुझे चाहने की खता करी मैंने
अब इस खता की सज़ा चाहता हूँ
अब तुम ही खुदा मेरे
तुम्हारी 
इबादत करना चाहता हूँ
जब दिल तुझे दे ही दिया
दर्द-ऐ-दिल की दवा चाहता हूँ
तुम ही चारागर मेरे
अब इलाज़ भी तुमसे चाहता हूँ
14-70-07-02-2013
दर्द-ऐ-दिल, बेवफाई, चाहत,मोहब्बत
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
चारागर=चिकित्सक

No comments: