कुछ लोगों की
टोपी
उनके सर से
छोटी होती है
कुछ लोगों की
टोपी
उनके सर से
बड़ी होती हैं
दोनों ही स्थितियों
में
भद्दी लगती
है
कुछ लोग अपनी
औकात से
बड़ी बात करते
हैं
कुछ लोग अपनी
औकात से कम
करते हैं
वो लोग
ज्यादा सुन्दर
दिखते हैं
जिनकी टोपी
सर पर ठीक बैठती
है
वो लोग ज्यादा
खुश रहते हैं
जो औकात में
रहते हैं
जितनी लम्बी
सोर
उतने ही पैर
पसारते हैं
12-68-05-02-2013
औकात,दंभ,उतने
ही पैर पसारिये जितनी लम्बी सोर
डा.राजेंद्र
तेला ,निरंतर
No comments:
Post a Comment