Wednesday, June 1, 2011

अब और इंतज़ार ना कराओ


बुला कर हमें
इंतज़ार ना कराओ
सताने का नया
अंदाज़ ना दिखाओ
परेशाँ दिल को
और परेशाँ ना करो
बेगुनाह
को सज़ा ना दो
निरंतर
हंसी खोयी इंतज़ार में
अश्क बहाए इंतज़ार में
अब और ना सताओ
वादा निभाओ
चेहरा दिखाओ
अब और इंतज़ार ना
कराओ
01-06-2011
974-01-05-11

No comments: