Friday, August 3, 2012

एक प्रश्न ने सदा से कचोटा मन को


रक्षाबंधन के त्योंहार पर
एक प्रश्न ने सदा से
कचोटा मन को
क्यों भाई बहन को
स्नेह के साथ
कुछ पैसे भी देता
क्यों नहीं भाई इसे अपनी
आदत ही बना लेता
त्योंहार बिना ही बहन की
आवश्यकताओं का
ख्याल रखता
बहन भी
ज़रूरतमंद भाई की
ऐसे ही मदद करती
रहती
पवित्र रिश्ते को
प्रघाढता और नयी
दिशा मिलती
03-08-2012
648-08-08-12

No comments: