तुम सोचते हो
नज़रों से दूर
हो जाओगे
तो दिल से उतर
जाओगे
बेरुखी दिखाओगे
तो
भुला दिए जाओगे
तुम्हारी मोहब्बत
में
खुद को ही भूल
चुके हैं
सिवाय तुम्हारे
हमें कुछ और
याद नहीं
हर सांस के
साथ
तुम्हारा नाम
लेते हैं
दिल की हर धड़कन
पर
तुम्हारा नाम
लिखा है
खुदा मान कर
इबादत करी तुम्हारी
मिलो ना मिलो
चाहे बेरुखी
दिखाओ
अब तुम्ही बताओ
तुम्हें कैसे
भूल
सकते हैं हम
26-08-2012
702-62-08-12
No comments:
Post a Comment