उनका मुस्काराना
गज़ब ढा गया
दिल की धडकनों को
तेज़ कर गया
शौक-ऐ-मोहब्बत को
मुकाम मिल गया
ठहरी हुयी ज़िन्दगी में
रंग भर गया
उनका ये अंदाज़
दिल को छू गया
फूल खिले तसव्वुर में
दिल उनका हो गया
बेलगाम घोड़े को
घुड सवार मिल गया
21-08-2012
683-43-08-12
No comments:
Post a Comment