रात को जब
नींद नहीं
आती है
ख्याल
परेशान करते हैं
तुम्हें
याद करने लगता हूँ
ख़्वाबों में
मिलने की
ख्व्हाइश करता
हूँ
तुम कहोगी
तुम जुदा
हो चुकी मुझ से
फिर क्यों
तुम्हें याद
करता हूँ ?
मेरा जवाब
सुन कर
नाराज़ ना
होना
जब परेशान
ही होना है
तो क्यों
नहीं तुम्हें ही
याद करूँ
तुम्हारा
सुन्दर चेहरा तो
दिखेगा
जुदाई में भी मिलन का
अहसास तो होगा मुझको
21-08-2012
680-40-08-12
No comments:
Post a Comment