Tuesday, August 21, 2012

फ़रिश्ते घबराए हुए हैं



ज़न्नत में
फ़रिश्ते घबराए हुए हैं
ज़मीन पर
उतरने से डर रहे हैं
खुदा से
फ़रियाद कर रहे हैं
चाहे दोजख में भेज दो
पर ज़मीन पर
मत भेजो
हमें इंसान से दूर
रहने दो
21-08-2012
674-34-08-12

No comments: