यूँ चुप रह
कर
दर्द सहना ठीक
नहीं
कुछ तो कहा
करो
किसी और से
नहीं तो
खुद से ही
बात कर लिया
करो
माना यादें
परेशान करती
हैं तुम्हें
उन्हें भूल
जाया करो
यूँ हँसी चेहरे
पर
गम ना लाया
करो
कभी कभी मुस्करा
भी
लिया करो
13-08-2012
661-21-08-12
No comments:
Post a Comment