बहुत अरसे के
बाद
उनका ख़त आया
हमने समझा उनका
घमंड चूर हो
गया
नफरत छोड़
अब क्यूं उन्हें
मोहब्बत का
ख्याल आया?
ख़त खोला तो
उसमें
लिखा था
हमारा हर ख़त
ज़ला कर
राख कर देना
साथ बिताया
हर लम्हा
भूल जाना
जुबां से हमारा
नाम तक
ना लेना
तुम पर शक कर
हमने जो गुनाह
किया
उसकी सज़ा खुद
को दे रहे हैं
साथ में उनके
भाई का
ख़त भी था
जिसमें लिखा
था
ख़त खुदकशी
के बाद
बहन की
लाश के पास
मिला था
13-08-2012
658-18-08-12
No comments:
Post a Comment