जिस को भी
चलनी है जो
भी चाल
चल ले वो
जितनी भी नफरत
रखनी है रख
ले वो
जितना भी बदलना
चाहे
बदल जाए वो
हमें तो आदत
है
दोस्तों को
दुश्मन बनते
देखने की
कोई कितनी भी
कोशिश
कर ले
हमें नेस्तनाबूद
करने की
हम तो गिर कर
उठते रहे हैं
फिर उठ जायेंगे
उनका क्या होगा
जिन्हें आदत
सिर्फ
गिराने की
इतना थक जायेंगे
हम को बार बार
गिराने की कोशिश
में
खुद गिर गए
एक बार भी
तो फिर उठ ना
पायेंगे
03-08-2012
645-05-08-12
No comments:
Post a Comment