Tuesday, August 21, 2012

हर तरीका आजमाया हमने



हर तरीका
आजमाया हमने
हमारी तरफ
गर्दन तक नहीं
घुमायी उन्होंने
आदत से मजबूर थे
हमें छिछोरा समझते रहे
शक से देखते रहे
घमंड में
नाक की सीध में
चलते रहे
उन्हें पता नहीं था
हम सड़क पर गिरे
उनके कानों के झुमके को
लौटाने की
कोशिश कर रहे थे
21-08-2012
668-28-08-12

No comments: