तुम फ़रिश्ता
बनो ना बनो
इंसान तो बनो
स्वर्ग में जाओ ना जाओ
ज़मीन पर तो
इन्सान बन कर रहो
भगवान् से
प्रार्थना करो ना करो
इंसान से प्यार तो करो
मंदिर में जाओ
या मस्जिद में जाओ
शराफत से तो जियो
हँसो या रोओ
दूसरों को तो मत
रुलाओ
21-08-2012
681-41-08-12
No comments:
Post a Comment