Tuesday, August 21, 2012

कैसी ये ज़िन्दगी,कब तक सतायेगी



कैसी ये ज़िन्दगी?
कब तक सतायेगी
होठों पे हँसी कब
लौटाएगी
कब तक रुलायेगी
हँसता था बेहिसाब पहले
मस्त थी ज़िन्दगी
मन की उदासी कब
हटाएगी
कौन बताएगा मुझे?
क्या खता हुयी?
किससे माँगू माफी?
क्या दुआ करूँ?
जो लौटे होठों पर हँसी
कैसी ये ज़िन्दगी?
कब तक सतायेगी
21-08-2012
684-44-08-12

No comments: