Sunday, August 5, 2012

वो छोटी बहन मेरी,मैं भाई उसका



बड़ा ही
नटखट अंदाज़ उसका
पल में
रूठना पल में हँसना
स्वभाव उसका
कभी छेड़ना कभी
नाराज़ होना
कभी गुस्से में मुंह
फुलाना
पता ही नहीं चलता
कब बरसेगी ?कब हँसेगी?
उसका रंग बिरंगा
सावन भादों सा व्यवहार
मुझ को बहुत भाता
जब चिड कर
उसके सतरंगी व्यवहार पर
उसको उल्हाना देता
पलट कर कह देती
मैं ऐसी हूँ,ऐसी ही रहूँगी
मेरी चिढ ख़त्म हो जाती
मैं भी कह देता
ऐसी ही अच्छी हो
ऐसी ही चटपटी रहना
सब को खुश रखना
यूँ ही मन को लुभाना
वो छोटी बहन मेरी
मैं भाई उसका
05-08-2012
653-13-08-12

No comments: