एक दस साल के बच्चे
को
ढाबे पर
बर्तन मांजते देखा
मन दुखी हुआ
उससे पूछ लिया
तुम इतनी छोटी उम्र
में
पढ़ते क्यों नहीं
काम क्यों करते हो
उसके जवाब ने मुझे
निरुत्तर कर दिया
कहने लगा
बाबूजी आपने पढ़ कर
क्या पा लिया
अपना पेट भरने के सिवाय
कितने भूखों का पेट
भर दिया
कितने बच्चों को स्कूल
पढने भेज दिया
केवल बातें बनाना ही
तो सीखा है
वो तो मैं भी कर लेता
हूँ
अपना पेट तो मैं भी
भर लेता हूँ
07-09-2012
726-22-09-12
No comments:
Post a Comment