हम तो गुजर
जायेंगे
याद करोगे वो
बातें
जो कह कर जायेंगे
जब भी परेशान
हो कर
खड़े होगे चौराहे
पर
रास्ता पूछोगे
जब मिलेगा नहीं
कोई भी बताने
वाला
आसूं बहाओगे
हम याद आयेंगे
खुदा से दुआएं
करोगे
एक बार हमें
ज़मीन पर
भेज दो
फिर कभी लौट
कर
जाने ना देंगे
इज्ज़त मोहब्बत
से
अपने पास रखेंगे
जो गलती पहले
करी
फिर ना दोहराएंगे
01-09-2012
708-04-09-12
No comments:
Post a Comment