Sunday, September 23, 2012

ज़िन्दगी भर मुसर्रतों की तलाश में भटकता रहा


ज़िन्दगी भर
मुसर्रतों की तलाश में
भटकता रहा
मुसर्रतें तो मिली नहीं
ग़मों से
दोस्ती ज़रूर हो गयी
नफरत भरे
दिलों से मुलाक़ात हुयी
मोहब्बत की बात
करने वाले चेहरों की
हकीकत पता चल गयी
वफ़ा के नाम पर
बेवफाई मिल गयी
मुसर्रतें =खुशियाँ
754-50-23-09-2012
मोहब्बत,नफरत, ज़िन्दगी ,वफ़ा ,बेवफाई, मुसर्रतें ,खुशियाँ

No comments: