Sunday, September 23, 2012

फूल तो अब भी बहुत खिलते हैं



फूल तो अब भी
बहुत खिलते हैं
मेरे बगीचे में
पर क्या करूँ
अब कोई नहीं जिसे
भेज सकूं
अब मुन्तजिर हूँ
एक खुशनुमा चेहरे का
जिसे मेरे बगीचे के
फूलों की
महक सुंघा सकूं
तब तक
फूलों को यूँ ही खिलते
मुरझाते देखना होगा
इंतज़ार में
वक़्त गुजारना होगा
750-46-23-09-2012

No comments: