कैसे कहूँ
मैं वो नहीं हूँ
जो तुमने समझा मुझे
मैं वो हूँ जो जाना नहीं
अब तक तुमने
ना मैं तुमसे प्यार करता
ना ही तुम्हारा दोस्त हूँ
ना रिश्तेदार ना पड़ोसी
ना जान पहचान वाला
ना तुम्हारे शहर में
रहता हूँ
ना तुमसे मिला
ना देखा कभी
मेरी बातें सुन कर
परेशान मत होना
मुझे सिर फिरा भी
मत समझना
मैंने तुम्हें मन में बसा
रखा है
मैं तुम्हारा साधक हूँ
तुम मेरी साधना
तुम्हारी साधना से
मुझे चैन मिलता है
मेरा जीना सार्थक
होता है
तुम मेरे लिए
पञ्चतत्व हो
जिनके बिना जीना
असंभव है
02-09-2012
712-08-09-12
No comments:
Post a Comment