Thursday, September 20, 2012

एक इच्छा और क्यों बढाऊँ



पाने से भरे
बादल के टुकड़े ने
मुझे आज फिर लुभाया
मुझे उकसाने लगा
उसे अपने मन के खेत में
बरसा दूं
सूखती फसल फिर से
लहलहाने लगेगी
मन में विचार आया
कहीं अधिक बरस गया तो
फसल पूरी तरह गल जायेगी
कुछ भी हाथ नहीं लगेगा
मन को समझाया
इस बार सावन नहीं बरसा
तो क्या हुआ
अगले बरस अवश्य
बरसेगा
मन को संतुष्ट किया
इश्वर की कृपा रहेगी तो
सब ठीक हो जाएगा
कितनी भी इच्छाएं रखूँ
सब तो
वैसे भी पूरी नहीं होती
एक इच्छा और क्यों बढाऊँ
जो दिया है ऊपर वाले ने
क्यों ना उसमें ही संतुष्ट रहूँ
743-39-20-09-2012

No comments: