लोग इस बात से
नाराज़ रहते हैं
मैं भीड़ से अलग
क्यों रहता हूँ
क्यों भीड़ में शामिल
नहीं होता हूँ
कैसे उन्हें बताऊँ
कैसे उनका दिल
दुखाऊँ
भीड़ में शामिल लोग ही
मुझे मजबूर करते हैं
भीड़ से अलग रहना
सिखाते हैं
19-09-2012
734-30-09-12
No comments:
Post a Comment