Thursday, September 6, 2012

घमंड


नीलगिरी के
लम्बे ऊंचे पेड़
आसमान को छूने की
कोशिश में
घमंड में सीना ताने
खड़े रहते हैं
उसके आस पास लगे
छोटे पौधों की तरफ
झांकते तक नहीं
कोई राहगीर उनकी
छाया में बैठता नहीं
ना तो वो
आसमान को छू पाते
ना ही उन्हें किसी की
दुआ मिलती
06-09-2012
724-20-09-12

No comments: