पसंद ना पसंद
के
कैसे कैसे
पैमाने मन के
किसकी को चमड़ी
किसी को दमड़ी प्यारी
किसी को
कैसे कैसे
पैमाने मन के
किसकी को चमड़ी
किसी को दमड़ी प्यारी
किसी को
जात बिरादरी
प्यारी
कोई गले की
आवाज़ के पीछे मरता
कोई अभिनय की
दाद देते ना थकता
किसी को
कोई गले की
आवाज़ के पीछे मरता
कोई अभिनय की
दाद देते ना थकता
किसी को
पसंद बातें
किसी को
अदाएं किसी की
कोई रूप रंग का प्यासा
किसी पर दबंग
किसी पर शालीन भारी
कोई ज्ञान का पुजारी
कोई हूनर पर वारी
कोई जुबान से निकली
वाणी का उपासक
कोई कलम से निकले
शब्दों को चाहता
कोई कर्मों से प्रभावित
कोई कृत्यों पर जान
अदाएं किसी की
कोई रूप रंग का प्यासा
किसी पर दबंग
किसी पर शालीन भारी
कोई ज्ञान का पुजारी
कोई हूनर पर वारी
कोई जुबान से निकली
वाणी का उपासक
कोई कलम से निकले
शब्दों को चाहता
कोई कर्मों से प्रभावित
कोई कृत्यों पर जान
छिड़कता
बहुतों को शांत सरल
बहुतों को शांत सरल
स्वभाव भाता
हँसता चेहरा सब को
हँसता चेहरा सब को
लुभाता
हर मन के
अपने अपने पैमाने
जो एक को भाये
हर मन के
अपने अपने पैमाने
जो एक को भाये
दूजे को ना
भाये
मन तो मन है
नित नए रंग दिखाए
नए नाच नचाये हर मन के
मन तो मन है
नित नए रंग दिखाए
नए नाच नचाये हर मन के
पसंद नापसंद के
पैमाने अलग अलग
पैमाने अलग अलग
02-09-2012
714-11-09-12
No comments:
Post a Comment