बड़ी विडंबना
है
लोग तीर कमान
पकड़ना भी नहीं
जानते
खुद को माहिर
तीरंदाज़
कहते हैं
सहारे बिना
चल भी
नहीं पाते
अनुभव की बात
करते हैं
खुद को पहचानते
नहीं
दुनिया को पहचानने
का
दावा करते हैं
बातें करने
में उस्ताद
कुछ करने के
नाम पर
निकम्मा साबित
होते हैं
फिर भी कभी
सुधरने का
नाम तक नहीं
लेते
02-09-2012
717-14-09-12
No comments:
Post a Comment